समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6फरवरी।
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों द्वारा आज चक्का जाम किया जा रहा है। किसानों ने कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया है। किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनकारियों ने चक्का जाम कर दिया है। पंजाब, हरियाणा में कई जगहों पर चक्का जाम किया गया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Protesters block national highway near Shahjahanpur border (Rajasthan-Haryana), as part of 'Chakka Jaam' call given by farmers from 12 pm to 3:00 pm today.#FarmLaws pic.twitter.com/QVPyqIndah
— ANI (@ANI) February 6, 2021
चक्का जाम 12 बजे से शुरू हुआ. ये तीन बजे तक चलेगा. किसान नेता राकेश टिकैत कह चुके हैं कि आंदोलन आसानी से खत्म नहीं होगा. किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा. किसान पूरी तरह से संघर्ष के लिए तैयार हैं. राकेश टिकैत ये भी कह चुके हैं कि किसानों का ये गुस्सा केंद्र सरकार पर भारी पड़ेगा।
किसान दिल्ली में चक्का जाम नहीं कर रहे हैं. क्योंकि यहाँ पहले से ही दिल्ली सीमाओं पर प्रदर्शन के चलते जाम की ही स्थिति है. इसके साथ ही किसानों ने यूपी और उत्तराखंड में भी चक्का जाम से इनकार किया है.किसान संगठन इन राज्यों में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौपेंगे