भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नबद्वीप से शुरू की रथयात्रा, ममता दीदी पर साधा निशाना

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 6फरवरी।

इसी साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को जोर-शोर से हो रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नवद्वीप में ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।
भाजपा ने इस रथयात्रा को ‘परिवर्तन यात्रा’ का नाम दिया है। यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “ये मां, माटी, मानुष के नाम पर आई सरकार ने बंगाल की जनता के साथ धोखा किया. यहां आया क्या तानाशाही. प्रशासन का राजनीतिकरण, पुलिस का क्रिमिनलाइजेशन और भ्रष्टाचार का इंस्टीट्यूशनाइजेशन हुआ।”

उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता के स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी। अब ममता जाएगी, रास्ते का रोड़ा खत्म होगा और मोदी जी का आयुष्मान भारत बंगाल की जनता को मिलेगा।
बता दें कि इससे पहले मालदा में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच ‘रोड शो’ किया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.