पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कटारमल और जागेश्वर में 30 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
समग्र समाचार सेवा
अल्मोड़ा, 5फरवरी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कोसी कटारमल में पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार की विकास योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं से धार्मिक और अन्य पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा।
महाराज ने केंद्र पोषित स्वदेश दर्शन के अंतर्गत कटारमल में 13 करोड़ 30 लाख, केंद्र पोषित दर्शन अंतर्गत जागेश्वर में 8 करोड़ 13 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। संस्कृति विभाग की 87.56 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें शहीद स्मारक सल्ट के सौंदर्यीकरण एवं शहीदों की मूर्ति के निर्माण कार्य (लागत 39.50 लाख रुपये), सोमेश्वर में ग्राम बयालाखलसा बदरीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य (लागत 48.06 लाख रुपये) शामिल हैं।
इसके साथ ही उन्होंने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और दीनदयाल होम स्टे योजना के 6 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान विहान सामाजिक समिति, पूरन बोरा एवं साथी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विहान सामाजिक समिति के ऋतुरैन और पूरन बोरा एवं साथी को छोलिया नृत्य के लिए कैबिनेट मंत्री ने 10-10 हजार रुपये और जिलाधिकारी ने 5-5 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर केएमवीएन अध्यक्ष केदार जोशी, महाप्रबंधक अशोक जोशी और भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में एसएसपी पंकज भट्ट, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडे, मोनिका, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, जलागम प्रबंधक एसके उपाध्याय, पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान आदि थे।