बाल-बाल बची प्रियंका गांधी, रामपुर दौरे पर कई गाड़ियां आपस में टकराईं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
हापुड़, 4फरवरी।

रामपुर दौरे पर जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। उनकी कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। यह हादसा हापुड़ हाईवे पर गढ़मुक्तेश्वर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी की गाड़ी तेज रफ्तार से रामपुर के लिए बढ़ रही थी, तभी गाड़ी गर्म हो गई और धुंआ निकलने लगा जिसकी वजह से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। गाड़ी के अचानक रुकने की वजह से काफिले में पीछे चल रही समर्थकों की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बहरहाल इस हादसे में कोई जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि प्रियंका गांधी ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का शिकार हुए नवरीत सिंह के घर जा रही थी जिनकी मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद किसानों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की गोली लगने से नवरीत की मौत हुई थी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई थी।

प्रियंका गांधी के दौरे को देखते हुए रामपुर जिला पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी 500 गाड़ियों के भारी-भरकम काफिले के साथ नवरीत के घर पहुंचेंगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.