समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1फरवरी।
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। तबसे ही विपक्षी दल विरोध में कर रहे है। बजट के विरोध में अब राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बजट को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि‘बजट: गरीबों के हाथों में नगदी भूल ही जाइए. देश की संपत्ति भी पूंजीपतियों को सौंप रही सरकार।
#Budget2021 must:
-Support MSMEs, farmers and workers to generate employment.
-Increase Healthcare expenditure to save lives.
-Increase Defence expenditure to safeguard borders.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2021
बता दें कि इससे पहले मनीष तिवारी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का उल्लेख नहीं है और इसमें अर्थव्यवस्था को गति देने पर ध्यान नहीं दिया गया।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि GDP में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है. 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।
उन्होंने दावा किया कि देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कोई मुख्य ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्य बात यह है कि अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाओ, सिर्फ देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचो।