समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,31 जनवरी।
आईपीएल 2021 का काउंटडाउन शुरु हो गया है क्योंकि 18 फरवरी को चेन्नई में मिनी ऑक्शन होने वाला है जिसमें खिलाड़ियों की अदला-बदली होने वाली है। अब आईपीएल की तारीख का ऐलान भी लगभग हो गया है। जानकारी के अनुसार इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन 11 अप्रैल से 5 या 6 जून तक हो सकता है।
इन तारीखों पर आखिरी पर अंतिम फैसला आईपीएल की गर्विंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा, लेकिन ये तारीख अब लगभग पक्की मानी जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड की सीरीज 28 मार्च को खत्म हो जाएगी और फिर आईपीएल सीजन 14 का आगाज होगा।
खास बात यह है कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग को यूएई में नहीं बल्कि भारत में ही किया जाएगा। पिछले साल यानी 2020 में आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण भारत से शिफ्ट कर यूएई में किया गया था लेकिन इस साल भारत में ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आयोजन होने वाला है।
अब भारत को पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है इसी बीच ऑक्शन होने वाला है और जल्द ही तारीखों पर भी मुहर लग जाएगी।