इस बार आम बजट से नागरिकों को मिलेगी राहत, टैक्स छूट के अलावा होगा और भी फायदा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,30 जनवरी।

सोमवार यानि 1 फरवरी को मोदी सरकार आम बजट पेश करेगी। कोरोना महामारी के सामना कर रहे आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदे हैं। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्लास और खासकर नौकरीपेशा लोगों को ज्यादा राहत दे सकती हैं। बजट 2021-22 से सबसे बड़ी उम्मीद तो यही है कि इस बार सरकार टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा सकती है। अभी टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया जा सकता है।

कोरोना काल में बहुत सारे लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में बजट 2021 में आम आदमी को उम्मीद है कि घर से काम करने के लिए भी सरकार टैक्स में कुछ छूट दे सकती है, क्योंकि घर से काम करने में कर्मचारी को इंटरनेट, कुर्सी-मेज और कई बार तो छोटा ऑफिस तक सेट-अप करना पड़ा है। उम्मीद की जा रही है कि इसके लिए सरकार कोई स्टैंडर्ड डिडक्शन की ही घोषणा कर दे।

टैक्स से जुड़े संगठनों की यह हैं मांगें
– कोविड के तहत स्वास्थ्य खर्च पर मिले छूट
– कोविड सेस नहीं लगाने की है मांग
– कोई नया टैक्स नहीं चाहते आम आदमी और कारोबारी
– स्टार्टअप्स और एमएसएमई पर मिले रिबेट
– छोटे टैक्स पेयर्स के लिए एक्स्ट्रा डिडक्शन के प्रावधान हो
– इनकम टैक्स में स्थायी राहत की मांग
– होम लोन के भुगतान पर इनकम टैक्स कानून की धारा 80सी के तहत मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा भी बढ़ाई जाए
– धारा 80 सी के तहत कटौती की सीमा को 1.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये करने की जरूरत, क्योंकि इसमें पिछले छह सालों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
– धारा 80 डी के तहत समग्र सीमा को आम व्यक्ति के लिए बढ़ाकर रु 75000 तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए रु 1 लाख किया जाए.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.