बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 28जनवरी।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को फिर से कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में डॉक्टर गांगुली के सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार रात को गांगुली को एक बार फिर सीने में दर्द की शिकायत और असहज महसूस हुई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में गांगुली जब अपने घर में जिम कर रहे थे, तब उन्हें हल्का हार्ट अटैक आया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एक आर्टरी की एंजियोप्लास्टी की थी. उस वक्त जांच में पाया गया था कि दादा की तीनों आर्टरी में ब्लॉकेज है। एक धमनी में स्टेंट डालने के बाद 7 जनवरी को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात एक बार फिर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद यहां उनके हृदय संबंधी चेक अप और दूसरे जरूरी टेस्ट किए गए, जिसमें गांगुली की सेहत दुरुस्त पाई गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.