शीतलहर और कोहरे की वजह से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 जनवरी।

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। हिमाचल प्रदेश में रविवार को बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत फिर से कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड होने का अनुमान जताया है। दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है।
दिल्ली में रोज की तरह ही आज सुबह से धुंध की घनी चादर छाई रही, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई और यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अधिकारीयों के अनुसार शुक्रवार तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट का अनुमान है। अगले तीन-चार दिन तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पश्चिमी भारत के हिस्सों में इनका प्रभाव बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित भारत के कुछ राज्‍यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं।उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच मौसम शुष्क रहा. राज्य के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छाया रहा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.