समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 23 जनवरी।
पश्चिम बंगाल में आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई जा रही है। नेताजी की जयंती को जहां पराक्रम दिवस के रूप में मना रही केंद्र सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही यहां हावड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।
हावड़ा की सड़क पर वाहन और टायर जले हुए दिखाई दे रहे हैं।
हावड़ा के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आज हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. अगर टीएमसी इस तरह की राजनीति करना चाहती है, तब उसके इसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।