समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जनवरी।
वाराणसी के श्याम चौरसिया ने एक अनोखा अविष्कार किया है। श्याम चौरसिया ने सरहदों पर घुसपैठ को रोकने के लिए इंटेलीजेंट शूज का आविष्कार किया। श्याम चौरसिया ने बताया कि देश की सरहद पर आतंकवादियों के द्वारा घुसपैठ को नाकाम करने के साथ ही देश की सुरक्षा की जा सकती है श्याम चौरसिया ने बताया कि इस नायाब अविष्कार को को कबाड़ के द्वारा लिए हुए सामानों से बनाया गया है श्याम चौरसिया ने बताया कि बनाने में लगभग ₹30000 की लागत लगी श्याम चौरसिया ने बताया कि हमारे तमाम जैसे तमाम अन्य लोगों के मन में देश प्रेम की भावना के साथ ही तमाम अन्य अविष्कार किए जाते हैं मगर आर्थिक सहयोग ना मिलेंगे से नए युवा वैज्ञानिक अपने नए अविष्कारों को करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पाते हैं। अविष्कार को को नए मंच देने की भी सरकार के द्वारा आवश्यकता है जिससे उनके नए अविष्कार देश के काम में आ सकें।
कैसे काम करता है( इंटेलिजेंट जूता) –
बॉर्डर ऐरिया में लगाया जायेगा लेसर ह्यूमन सेंसर इन सेंसर के रेंज में जैसे कोई हलचल होता है या लेसर सेंसर ब्रेक होता है तो ये सेंसर एक्टिवेट हो जाते है जिस्से जूते में लगे रेडिओ सर्किट को एक सिग्नल मिलजाता है जो जूते में लगे अलार्म और लाइट को एक्टिव कर देता है जिससे बॉर्डर पे तैनात जवान अलर्ट होजाते है और समय रहते अपना बचाव कर बॉर्डर पे होने वाले घुसपैठ को समय रहते रोक सकेंगे