महाराष्ट्र: पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्लांट में भीषण आग, कोरोना वैक्सीन को नहीं कोई नुकसान
समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 21जनवरी।
महाराष्ट्र के पुणे में आज सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआइआइ) के मंजरी प्लांट में भीषण आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लगा पाया है।
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के गेट नंबर एक पर लगी आग धीरे-धीरे आग बिल्डिंग की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक आग पहुंच गई थी।
Maharashtra: Fire breaks out at Terminal 1 gate of Serum Institute of India in Pune. More details awaited. pic.twitter.com/RnjnNj37ta
— ANI (@ANI) January 21, 2021
अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुक्सान की अभी तक खबर नहीं है।
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ने ही कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, आग 2 बजे के आस पास लगी। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। सभी लोगों को निकाल लिया गया है। इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था। हम हर पहलू की जांच करेंगे। इस इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था।
जिस साइट में आग लगी, वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत है। वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण संयंत्र सुरक्षित हैं।