समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 20जनवरी।
ठंड और घना कोहरा की मार सारा देश झेल रहा है। आए दिन लोग अनाशय ही प्रकृति की मार का शिकार बन रहे है। ऐसा ही एक औऱ प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में कल देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता कम थी और ये दुर्घटना हो गई। घटना जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी इलाके की है। 13 लोगों की मौत से कोहराम मचा है। घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
