राज्यपाल को बीजापुर जिले के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया

बीजापुर कलेक्टर को उनकी समस्याओं के यथासंभव समाधान के दिए निर्देश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

रायपूर, 19जनवरी।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत बेंगलूर के सरपंच श्री सुखमन कश्यप के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने इस संबंध में दंतेवाड़ा कलेक्टर और बीजापुर कलेक्टर से दूरभाष में बात की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए यथासंभव प्रयास करने के निर्देश दिए।

प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि बीजापुर जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जिनके नाम क्रमशः कोशलनार-I, कोशलनार-II, मंगनार, तुषवाल, बेंगलूर जिला-पंचायत मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे यहां के नागरिकों को शासकीय कार्य, स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए आने जाने में बहुत परेशानी होती है एवं विद्यार्थियों के शिक्षा संबंधी दस्तावेज बनवाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राज्यपाल से निवेदन किया कि बारसूर को विकासखंड बनाया जाए तथा उनके ग्राम पंचायतों को इस विकासखंड में शामिल करते हुए दंतेवाड़ा जिला में शामिल किया जाए। साथ प्रतिनिधिमण्डल ने पट्टा संबधी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि इससे बच्चों के पढ़ाई और जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने में परेशानी हो रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से उनका पट्टा वापस दिलाने हेतु निवेदन किया।

इस अवसर पर श्री सायबोराम लेखामी, श्री फगनू राम कश्यप, श्री सुबरत कश्यप, श्री मनकूराम कश्यप, श्री मंगलूराम ओयामी उपस्थित थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.