केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया दक्षिणी राज्य का दौरा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जनवरी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्री क्रमश: ईके पलानीस्वामी, शिवराज सिंह चौहान और हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान शाह से मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। अगले कुछ महीनों में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। शाह ने हाल ही में इस दक्षिणी राज्य का दौरा किया है। पलानीस्वामी तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक सरकार का नेतृत्व करते आए हैं। इसीतरह झारखंड में भी माओवादियों का संकट है। इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य की मदद की पेशकश की है। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान पिछले साल मार्च में चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। नवंबर में भाजपा ने मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनावों में 28 में से 19 विधानसभा सीटें जीत ली थीं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.