राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ नाम से जारी किया एक बुकलेट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,19जनवरी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ नास से एक बुकलेट जारी किया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज चार-पांच लोग मालिक बन गए हैं। मुट्ठीभर लोगों का देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा हो रहा है। ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि तीन नए कृषि कानून देश को बर्बाद कर देंगे और मैं इनका विरोध करता रहूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी इन तीन कानूनों के बाद और कानून लाएंगे ताकि देश में किसानों को खत्म किया जा सके और पूरी खेती उनके तीन-चार दोस्तों के हाथ में आ सके। सरकार देश की समस्या और गलत सूचना को नजरअंदाज करना चाहती है। मैं अकेले किसानों के बारे में बोलने वाला नहीं हूं क्योंकि यह त्रासदी का हिस्सा है। यह युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है। यह वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि आपके भविष्य के बारे में है।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.