समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जनवरी।
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई 16 जनवरी को ही शुरू हो चुकी है. कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में दो वैक्सीनों के इस्तेमाल शुरू हो चुके हैं. इस बीच दुनिया के कई देश भारत सरकार से तुरंत वैक्सीन की सप्लाई की सिफारिश कर रहे हैं. भारत इस संकट की घड़ी में भी अपने पड़ोसी देशों की मदद से पीछे नहीं हटना वाला. क्योंकि भारत अपने पड़ोसी देशों भूटान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस और बांग्लादेश को 1 करोड़ वैक्सीन की खुराक दान कर सकता है।
खबरों की मानें तो भारत अपने इन पड़ोसी देशों को 10 मिलियन यानी 1 करोड़ खुराक दान करने को लेकर विचार कर रहा है. बता दें कि ये वैक्सीन उन पड़ोसी देशों को दान करने पर विचार किया जा रहा है जिनसे भारत के संबंध बेहतर है. हालांकि पाकिस्तान को भी भारत में निर्मित वैक्सीन चाहिए लेकिन पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर के नए नए तरीके अपना रहा है. ताकि भारत को ना चाहते हुए भी पाकिस्तान को बिना मांगे वैक्सीन देना पड़े। भारत संकट की स्थिति में न केवल अपने पड़ोसियों की मदद करने वाला है, बल्कि मानवता धर्म को भी भारत द्वारा निभाया जा रहा है. साथ ही इससे भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंच जाने वाले हैं।