समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 19जनवरी।
हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और मेला पुलिस की सहायतार्थ-सहयोग को 15 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) की तैनाती की जाएगी। यह सभी स्वयं सेवक, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता, स्थानीय और आम जनता के बीच के होंगे। इन्हें हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान पुलिस एक्ट के तहत विशेष अधिकारों से लैस कर मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। इनकी तैनाती पूरे कुंभ मेला क्षेत्र में होगी और समय और आवश्यकता के अनुसार राउंड-द-क्लॉक इनकी ड्यूटी रहेगी। खासकर बड़े और शाही स्नान पर्व के दौरान यह एक ओर मेला पुलिस का सहयोग करेंगे, साथ ही मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्ति भूमिका भी निभाएंगे।
बता दें कि मेला पुलिस या फिर उत्तराखंड सरकार पर इसके लिए कोई अतिरिक्त आर्थिक व्ययभार नहीं पड़ेगा। यह सभी कार्य सेवाभाव के आधार पर संपन्न होगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।