समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 18जनवरी।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कई संगठनों की ओर से वेबसीरीज पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा है।
लोगों का विरोध बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने सैफ अली खान और करीना कपूर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है और घर के बाहर पुलिस पार्टी लगा दी गई है।
दरअसल, वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर ये आरोप लगाया गया है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है। भाजपा सांसद मनोज कोटक ने रविवार को इसपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर ऐमजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में उपनगरीय घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतों के बारे में संपर्क किए जाने पर अमेजन प्राइम वीडियो पीआर ने कहा है कि प्लेटफॉर्म मामले पर प्रतिक्रिया नहीं देगा।