समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16जनवरी।
सैफ अली खान की हाल ही आई वेब सीरीज तांडव को जहां एक तरफ लोग काफी पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसे लेकर बायकॉट करने की बातें हो रही हैं। अली अब्बास की निर्देशन ”तांडव” एक पॉलिटिकल पर आधारित है लेकिन इसमें कुछ ऐसा दिखाया गया जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, रिलीज़ होने के बाद से इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया काफी बवाल मच रहा है। ट्विट पर #BoycottTandav भी तेजी से ट्रेंड हो रहा है।
मामला यह है कि वेब सीरीज के एक एपिसोड में जीशान अय्यूब गवान शिव के अवतार में हैं और वो इस दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों के सामने भाषण देते हैं औऱ कहते हैं कि ‘आपको किससे आजादी उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, ‘नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई स्ट्रेटेजी बना ही लेनी चाहिए’। इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं’
सीरीज़ के इस सीन को लेकर जमकर बवाल मचा हुए है। सोशल मीडिया पर‘तांडव’ सीरीज के मेकर्स से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि आखिर अब क्या होता है।