समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15जनवरी।
काफी लम्बें समय से प्यार के बंधन में बंधे वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल अब शादी करने वाले है। जी हां जानकारी के अनुसार दोनों अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के बीच इस महीने के आखिर तक गुपचुप तरह से शादी कर सकते हैं। बता दें कि दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं। खबर के मुताबिक, वरुण और नताशा इस महीने शादी करेंगे, जो पांच दिन चलेगी।
2021 की बॉलीवुड की पहली शादी 23 और 24 जनवरी को होगी और इस बार ये जोड़ी होगी वरुण औऱ नताशा की। दोनों की शादी 5 दिन तक अलीबाग में चलेगी. 22-26 जनवरी तक शादी के सारे फंक्शन होंगे. वरुण धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जल्दी सेटल होना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया था।
बता दें कि वरुण और नताशा स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं। एक इंटरव्यू के दैरान उन्होंने बताया था कि मैं क्लास 6 में पहली बार नताशा से मिला था। 11वीं या 12वीं तक हम अच्छे दोस्ते थे फिर हम क्लोज फ्रेंड बन गए।