नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का किया ऐलान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन, 15जनवरी।
शपथ लेने से पहले अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से लाने के लिए बड़े फैसले किए है। उन्होंने कोरोना वायरस की मार से देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का ऐलान किया है। उनके इस कदम से हर अमेरिकी के खाते में सीधे 1400 डॉलर जाएंगे। इस पैकेज में कोरोना से लड़ने के लिए 415 बिलियन डॉलर दिए गए हैं, जबकि छोटे बिजनेस के लिए 440 बिलियन डॉलर का ऐलान किया गया है।
एक टीवी स्पीच के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है। हमें तुरंत इस पर कदम उठाने होंगे। हम ठोकरें खाएंगे, लेकिन हम हमेशा आपके साथ ईमानदार रहेंगे।

बाइडन हर अमेरिकी को वैक्सीन लगाने के लिए 20 बिलियन डॉलर खर्च करना चाहते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान ही दो वैक्सीन को अमेरिका में इमरजेंसी अप्रूवल दी गई, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन में तेजी लानी होगी। बाइ़डन ने कहा है कि वो देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाना चाहते हैं। वाइडन के मुताबिक देश भर में कोरोना की टेस्टिंग को भी बढ़ाई जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.