समग्र समाचार सेवा
भोपाल,13जनवरी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 बजे मुरैना में जहरीली शराब के प्रकरण के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में कहा कि मुरैना की घटना अमानवीय और तकलीफ पहुंचाने वाली है।
मिलावट के विरुद्ध अभियान संचालित है, फिर भी घटना दुखद है। सीएम ने कहा कि ऐसे मामलों में कलेक्टर एस पी दोषी होंगे, एक्शन लिया जाएगा, मैं मूक दर्शक नहीं रह सकता। इस मामले में सीएम ने कलेक्टर एस पी हटाने के निर्देश दिए। बता दें कि बैठक में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, बैंस, डी जी विवेक जौहरी भी मौजूद।
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दो गांवों मानपुर और पहावाली में सोमवार रात को जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर आज बुधवार को 20 हो गया है और बीमार 14 लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि कल मंगलवार तक मध्य प्रदेश मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद 6 और बीमारों की मौत हो गई. इस तरह से मध्य प्रदेश में शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 20 हो गया है. वहीं, दुघर्टना के आदेश के बाद कमिश्नर ग्वालियर-चंबल के द्वारा गठि जांच दल के से इस हादसे की जांच कर रहा है।