कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी जोरो पर, ‘कोविशील्ड’वैक्सीन की पहली खेप आज दिल्ली पहुंची

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पुणे,12जनवरी।
कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी आज से लगभग खत्म हो चुकी है। जी हां अब‘कोविशील्ड’ वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को दिल्ली पहुंच गई है। 34 बॉक्स में कोरोना की वैक्सीन पुणे एयरपोर्ट से दिल्ली स्पाइसजेट के विमान से लाई गई।
पुणे हवाईअड्डे से इन टीकों को हवाई मार्ग के जरिए भारत के अन्य हिस्सों में पहुंचाया जाएगा। टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई थी।
जानकारी देते हुए स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘स्पाइसजेट ने आज भारत में कोविड वैक्सीन की पहली खेप पहुंचाई है। ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में 1088 किलोग्राम वजन की 34 पेटियां थीं जिन्हें पुणे से दिल्ली लाया गया है।’ उधर, केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बंगलूरू, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 उड़ानें संचालित करेंगे।’
बता दें, देश में वैक्सीन लगाने का काम शनिवार 16 जनवरी से शुरू होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.