जल्द ओखा से देहरादून के लिए रवाना होगी उत्तरांचल एक्सप्रेस, महाकुंभ के कारण मिली संचालन की अनुमति

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 9जनवरी।
देहरादून से ओखा के बीच चलने वाली देहरादून-ओखा उत्तरांचल स्पेशल एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है। 15 जनवरी को ट्रेन सुबह दस बजे ओखा से देहरादून के लिए रवाना होगी और 17 जनवरी को सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर देहरादून से ओखा के लिए रवाना होगी।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देहरादून से ओखा के बीच चलने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस रद चल रही थी, लेकिन अब महाकुंभ के दौरान यात्रियों को सुरक्षित यातायात की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने उत्तरांचल एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दे दी है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है, जिसमें देहरादून से ओखा के बीच चलने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस का संचालन 15 जनवरी से किया जा रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.