नोएडा में बदमाशो के हौसले बुलंद, बीच राह में पहले की बतमीजी, विरोध करने पर की हत्या
बहन के साथ बतमीजी करने वालों को विरोध करना पड़ा भारी, चाकू गोद-गोद कर बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 9जनवरी।
यूपी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो सरेराह किसी की भी हत्या करने से पीछ नहीं हटते। ताजा मामला नोएडा सेक्टर-8 का है। जहां बहन से बदसलूकी करने का विरोध करने पर दो बदमाशों ने एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े 9:00 बजे दोनों भाई-बहन कंपनी से काम खत्म करके वापस घर लौट रहे थे। जब वे दोनों पैदल आ रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत दो युवक आए और उनमें से एक युवक ने बदनीयती से युवती को धक्का मारा, इससे नाराज युवती ने उसे थप्पड़ मारा।
युवक पर बदमाशों के झपट्टे का उसके भाई ने विरोध किया. इस पर बदमाशों ने युवती के भाई पर चाकू से हमला कर दिया और कई वार किए। गंभीर रूप से घायल युवक को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने एक आरोपी सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।