घने कोहरे के कारण बस और एंबुलेंस की टक्कर, वृद्ध की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
झांसी,8जनवरी।
उत्तर प्रदेश में झांसी -खजुराहो मार्ग पर मऊरानीपुर क्षेत्र में सुबह घने कोहरे के कारण बस और एंबुलेंस की आमने सामने की टक्कर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मऊरानीपुर क्षेत्र के अपरा धर्म कांटा के समीप एंबुलेंस और विपरीत दिशा से आ रही मध्य प्रदेश परिवहन बस की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। नौगांव निवासी स्नेहलता (70) पत्नी राधारमण गुप्ता की तबीयत खराब होने के चलते पुत्र मनीष गुप्ता अपने साथी प्रशांत गर्ग व एंबुलेंस चालक इमरान के साथ लेकर झांसी आ रहा था। दुर्घटना में स्नेहलता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मनीष, प्रशांत और एंबुलेंस चालक इमरान गंभीर रूप से घायल हो गये।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों लोग बुरी तरह से एंबुलेंस में फंस गये। किसी तरह एंबुलेंस को काटकर घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को दूसरी एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पर चिकित्सक ने स्नेहलता को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.