यूएस कैपिटल हिल में हिंसा: वाशिंगटन में 15 दिनों के लिए आपातकाल, चार लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
वाशिंगटन,7 जनवरी।
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन स्थित कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को ”लॉक्ड डाउन” (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया। वॉशिंगटन की कैपिटल बिल्डिंग में अमेरिकी कांग्रेस इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस कर रही थी और इसी दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हजारों की तादाद में प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन घटनाओं में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए। इसी के साथ ही नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के नाम पर मुहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई। प्रदर्शन को देखते हुए वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसेर ने कहा कि मैंने आज 15 दिनों के लिए घोषित किए गए सार्वजनिक आपातकाल को बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

यूएस कैपिटल बिल्डिंग में लॉकडाउन लगा दिया गया है। साथ ही कई कांग्रेस भवनों को खाली कर लिया गया है। ट्रंप समर्थकों के बढ़ते हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चुनाव धांधली का आरोप लगाया है। साथ ही ट्रंप अब अपने समर्थकों के साथ दबाव बनाने में जुटे हैं। निर्वाचन नतीजों पर अमेरिकी संसद की बुलाई गई बैठक से पहले व्हाइट हाउस और अमेरिकी कैपिटल भवन के बाहर भारी संख्या में ट्रंप समर्थक जमा हो गए।
दरअसल कैपिटल हिल में चल रही कार्यवाही से इतर जब ट्रंप समर्थकों ने अपना मार्च निकालना शुरू किया तो हंगामा होते देख सुरक्षा को बढ़ाया गया। लेकिन ये बवाल थमा नहीं और देखते ही देखते सभी समर्थक कैपिटल हिल की ओर चले गए। सुरक्षाबलों ने इस दौरान उन्हें रोकने के लिए लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया। कैपिटल हिल के परिसर में ही इस पूरे बवाल के दौरान एक महिला ट्रंप समर्थक को गोली लग गई, जिसकी वहां पर ही मौत हो गई। जब पूरे इलाके को खाली करवाया गया तो ट्रंप समर्थकों के पास बंदूकों के अलावा अन्य खतरनाक चीजें भी मौजूद थीं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.