हरियाणा में कोरोना के मामलों में आई गिरवट, अब मात्र 316 नए मामलें

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़,7जनवरी।
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 316 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 263887 हो गई है जिनमें से 258281 अब तक ठीक हो चुके हैं लेकिन सात और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 2934 पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत, रिकवरी दर 97.88 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। राज्य में कोरोना के आज गुरूग्राम में 99, फरीदाबाद 36, सोनीपत सात, हिसार दस, अम्बाला 12, करनाल 11, पानीपत 10, रोहतक 13, रेवाड़ी छह, पंचकूला 34, कुरूक्षेत्र 11, यमुनानगर 19, सिरसा दस, महेंद्रगढ़ एक, भिवानी तीन, झज्जर दो, पलवल तीन, फतेहाबाद आठ, कैथल 11, जींद आठ तथा नूंह और चरखी दादरी में एक-एक मामला आया।

राज्य में कोरोना से अब तक 2934 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1983 पुरूष, 950 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं। राज्य में आज सोनीपत में दो, गुरूग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर, भिवानी और जींद में एक-एक मौत हुई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.