समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 4जनवरी।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा साल 2021 में उत्तर प्रदेश में 50 हजार भर्तियां आने वाली है। जानकारी के मुताबिक आयोग के पास 40 हजार करीब खाली पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पहुंच चुके हैं वहीं कुछ और विभागों से 10 हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगवाए गए हैं।
महत्वपूर्ण खाली पद-
– परिवार कल्याण 9222
– लेखपाल 7882
– विभिन्न विभागों में लिपिक 7000
– बाल विकास पुष्टाहार 3448
– ग्राम्य विकास 1658
– लेखा परीक्षक 1303
– बेसिक शिक्षा 1055
– माध्यमिक शिक्षा 500
– नगर निकाय 383
आयोग इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन को स्वीकार करेगा। यानी अगर आपने इंटरमीडिएट, स्नातक, या कोई प्रोफेशनल या टेक्निकल कोर्स किया है तो आपकी योग्यता वाले पदों के लिए ग्रुपवार आवेदन पर विचार किया जा रहा है। यानी कि जैसी आपकी योग्यता के आधार पर अलग अलग पदों के लिए आवेदन किया जाएगा और इन्हें अलग अलग बांटा जाएगा।