समग्र समाचार सेवा
तिरुवनंतपुरम,4जनवरी।
मलयालम के मशहूर कवि एवं गीतकार अनिल पनाचूरन का रविवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पनाचूरन (55) का कोल्लम जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालांकि, बाद में उन्हें देर शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में लाया गया था।
जहां शाम करीब आठ बजकर 20 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अनिल को कई फिल्मों में लिखे गए शानदार गीतों के लिए जाना जाता है। उनकी लिखी कई कविताएं केरलवासियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं।मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता रमेश चेन्नितला समेत कई हस्तियों ने कवि के निधन पर शोक व्यक्त किया। अनिल को कई फिल्मों में लिखे गए शानदार गीतों के लिए जाना जाता हैं। उनकी लिखी कई कविताएं केरलवासियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं।
 
	
	
	
	 
			