दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नाइट कर्फ्यू, जानें सभी गाइडलाइन्स

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर।
2020 की तरह अब नया साल यानि 2021 की शुरूआत भी बड़ी खराब ही हो रही है। जहां एक तरफ 2020 में कोरोना महामारी के वजह से सारी दुनिया दहशत में है वहीं अब 2021 की शुरूआत में ही कोरोना के नए स्ट्रेन नें हडकंप मचा दिया है।
कोरोना और उसके नए स्ट्रेन को देखते हुए जहां कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। वहीं इसी के तहत दिल्ली में भी आज और कल यानि 31 दिसंबर औऱ 1जनवरी को नाइट कर्फ्यू रहेगा। ये नाइट कर्फ्यू गुरुवार रात 11 बजे से शुक्रवार सुबह 6 बजे और फिर शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक लगाया गया है। वही इसके चलते एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के रहने पर पाबंदी रहेगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के वक्त सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का जश्न, सेलिब्रेशन या प्रोग्राम नहीं कर सकते।

मुख्य सचिव विजय देव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों में लाइसेंस प्राप्त परिसर इसमें शामिल नहीं होगा। साथ ही कर्फ्यू के दौरान लोगों की राज्य के अंदर और राज्य से बाहर जाने पर कोई बैन नहीं होगा। मुख्य सचिव ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों, डीसीपी और संबंधित सभी अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन, अशोक विहार, मॉडल टाउन एरिया, आदि जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहकर यातायात संचालन करेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.