समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 दिसंबर।
अगर आप सस्ते में घर खरीदने के इच्छुक हैं तो आपके पास घर खरीदने का सुहरा मौका है. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सस्ते में प्रापर्टी का ऑक्शन करने जा रहा है. बैंक यह नीलामी कल से यानी 30 दिसंबर से शुरू करने जा रहा है. अगर आप इच्छुक हैं तो अपने सभी कागजात तैयार कर लीजिए, जिससे आपको कोई परेशानी न हो।
बता दें, इस ऑक्शन में रिहायशी , कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल दोनों ही तरह की प्रापर्टीज शामिल हैं. ये वो प्रापर्टीज हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं. यानी खरीदार लोन नहीं चुका पाए हैं तो बैंकों ने उन प्रापर्टीज को अपने कब्जे में ले लिया है।
गौरतलब है कि जो प्रापर्टी मालिक लोन नहीं चुका पाते हैं तो उन सभी लोगों की प्रापर्टी बैंकों द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं. उसकी भरपाई बैंक प्रॉपर्टी की नीलामी करके पूरा करते हैं. इस तरह से सभी बैंकों के पास प्रापर्टी मौजदू होती हैं. केवल ध्यान देने की जरूरत होती है कि आपको किस जगह पर प्रापर्टी खरीदनी है और क्या उसका लोकेशन आपके लिए फिट है कि नहीं. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।
