अंधविश्वास का शिकार बना मासुम, अमीर बनने के लिए एक व्यक्ति ने दे दी बच्चे की बलि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अलवर,28दिसंबर।
अंधविश्वास के कारण कोई इतना हैवान कैसे हो सकता है कि वो किसी मासुम की जान ले ले..वो भी इतना भयावह। यह मामला अलवर का है..यहां बच्चे के लाश की हालत देखकर गांववासियों दिल-दहल चुका है। लाश के कान, नाक और नाखून कटे हुए थे। बच्चे की आंखों में काजल लगा हुआ था और उसका शरीर जगह-जगह से कटा हुआ था।
वहीं इस मामले में बच्चे के पिता ने गांव के ही ढोंगी बाबा और अपने ही परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। मामला जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के नावली गांव का है। 11 साल के निर्मल कुमार के कान, नाक और नाखून काट दिए गए। बच्चे का शव गांव के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला, जहां पर कई लोगों के द्वारा उसकी हत्या करने के सबूत मिले हैं। जिस खेत में शव मिला है, उस जगह की सरसों टूटी हुई थी और नाक, कान कटे हुए मिले हैं। शुक्रवार शाम को मृतक बच्चे के पिता ने अकबरपुर चौकी में बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दी थी।

मृतक के पिता रघुवीर सिंह का आरोप है कि परिवार के कुछ लोगों ने पैसे पाने और अमीर बनने के लालच में मेरे बच्चे का अपहरण किया, जिसमें नंदा, बद्री, सोमेतो, बालासाहाय, जीतू और कल्लू सहित अन्य लोगों शामिल हैं। उन्होंने मेरे बच्चे का शुक्रवार सुबह 11 बजे अपहरण कर लिया था, उसके बाद खेत में ले जाकर उसकी बलि दे दी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.