समग्र समाचार सेवा
वृन्दावन, 26दिसंबर।
वृन्दावन में अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही बाँके बिहारी के दर्शन हो सकेंगें। 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक बिना रजिस्ट्रेशन दर्शन सम्भव नही है।
जानकारी के मुताबिक वृंदावन में बांके बिहारी के साथ नव वर्ष मनाने के लिए श्रद्धालु भक्तों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद ही वह अपने आराध्य बिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे। नव वर्ष पर उमड़ने वाली देशी विदेशी भक्तों की भीड़ एवं कोरोना काल के चलते मंदिर प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर ही श्रद्धालु भक्त बिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे।
बांके बिहारी मंदिर के उप प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही बिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से बाँके बिहारी मंदिर की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कराने की अपील की है।