समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23दिसंबर।
अपनी मांग कर रहे किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती और किसान दिवस पर एक टाइम का उपवास रखने का ऐलान किया है। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा है कि 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे। 26 और 27 तारीख़ को दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे। 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे।
#WATCH पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान 'हवन' करते हुए। #farmersday
गाज़ीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों को आज 26 दिन हो गए हैं। pic.twitter.com/3poaMJvthc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानें ने कहा कि किसान दिवस पर हम मोदी सरकार को एक ही बात बोलना चाहते हैं कि कृषि कानूनों को वापस लेकर हमें आज ये गिफ्ट में दें क्योंकि अबका किसान पढ़ा-लिखा है उन्हें इस कानूनों के बारे में पता है।
प्रदर्शनकारी ने बताया कि जो चिट्ठी सरकार ने भेजी है आज उसका जवाब दिया जाएगा। हम 24 घंटे बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उनके मन में खोट है।