समग्र समाचार सेवा
वृन्दावन, 22दिसंबर।
एक दिवसीय मथुरा दौरे पर आए प्रदेश सरकार के उर्जामंत्री श्री कांत शर्मा सोमबार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वृन्दावन पहुँचे। जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर पहुँचकर सेवायत गोस्वामियों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर देश मे सुख शांति की कामना की।
वही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ब्रज वृन्दावन में बंदरो के आतंक का मुख्य कारण वृक्षो से सुसज्जित भूमि को नष्ट कर अतिक्रमण कर लेना है। जिसको देखते हुए सरकार की योजना में बंदरों के लिए भूमि तलाश कर फल दार वृक्ष लगाने की योजना तैयार की जाएगी।
जो सरकार की योजना पहले से ही स्वीकृत है।
वही उन्होंने प्रो पुअर योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यो में लापरवाही बरतने के सवाल पर कहा कि इसके लिए थर्ड पार्टी तैयार की जा रही है जो विकास कार्यो की जांच करेगी अगर कमियां पाई गई तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने अन्य सवालों के भी जबाब दिए।
इससे पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा श्री शर्मा का माला वा पटुका पहनाकर जोशीला स्वागत किया इसके बाद वह अपने काफिले के साथ मथुरा के लिए रवाना हो गए।
