यूगो- यूगो से श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी का हीं नाम लिया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी का अवतार ही श्री राम की सहायता के लिए हुआ था। इनके पराक्रम की गाथाएं तो अनगिनत हैं। इनके नाम की बात करें तो हनुमान जी की ठुड्डी इन्द्र के वज्र से टूट गई थी। ऐसे में उनका नाम हनुमान पड़ गया। हनुमान जी को बजरंग बली, मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन आदि नामों से भी पूजा की जाती है।
हनुमान जी हमेशा ही श्री राम के नाम का जाप करते थे। मान्यता है कि अगर बजरंगबली के भक्त श्रीराम के नाम का जाप करें तो हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में बजरंगबली की पूजा करने से पहले अगर रघुनंदन राम की यह स्तुति की जाए तो व्यक्ति पर हनुमान जी कृपा-दृष्टि बनी रहती है।
