तेलंगाना के इस गांव में सोनू सूद को मिला भगवान का दर्जा, मंदिर बनाकर लोग कर रहे हैं पूजा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर।

फिल्मों की दुनिया के ‘विलेन’असल ज़िंदगी में हीरो साबित हुए है। हर कोई सोनू सूद को दिवाना बन बैठा है। जी हां लॉकडाउन के मुश्किल वक़्त में मदद का हाथ बढ़ाने वाले इस अभिनेता को पूरी दुनिया सलाम करती है।
इतना ही नहीं अब तो लोग इस एक्टर की पूजा भी करने लगे है..सोनू के प्रति अपना आभार और प्यार जताने के लिए तेलंगाना के एक गांव में लोगों ने सोनू के नाम पर एक मंदिर बनवाया है जहां उनकी मूर्ति भी स्थापित की गई है। तेलंगाना राज्य के गांव डुब्बा टांडा के लोगों ने 47 साल के सोनू के नाम पर एक मंदिर बनवाकर उन्हें सम्मानित किया है। गांव वालों ने इस मंदिर का निर्माण सिद्दीपेट जिला अधिकारियों की मदद से करवाया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वो ऐसा करके अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकिं मुश्किल वक़्त में जैसे भगवान अपने बंदो की मदद करता है वैसे ही सोनू सूद ने भी हर मुमकिन कोशिश की है।

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को देश के अलग-अलग इलाकों में स्थित उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी। साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की थी। इतना ही नहीं सोनू सूद गरीब और बेसहार लोंगो की आर्थिक मदद करने में पिछे नहीं हटते है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.