समग्र समाचार सेवा
कोलकाता,22दिसंबर।
2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीति उठापटक जारी है। जहां एक तरफ शुभेंदु अधिकारी जैसे नेता टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तो वहीं खबर है कि सांसद सौमित्र की पत्नि सुजाता ने ममता बनर्जी का साथ देने का फैसला किया है। जी हां सुजाता मोंडल तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जा रही है। उधर, इस बात से नाराज़ भाजपा सांसद सौमित्र ने पत्नी को तलाक देने की तैयारी कर ली है।
सुजाता मंडल खान तृणमूल सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा, मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल तृणमूल से भ्रष्ट नेताओं को अपने पाले में कर रही है और अपनी पार्टी बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा में छह मुख्यमंत्री और 13 डिप्टी सीएम चेहरे हैं! राज्य में भाजपा का कोई सीएम चेहरा नहीं है। मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के लिए काम करना एक महिला के रूप में मेरे लिए सम्मानजनक होगा।
गौरतलब है कि सुजाता मोंडल पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी हैं। सुजाता ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े अपने पति सौमित्र खान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सौमित्र के लिए लगातार प्रचार किया था। ये प्रचार काफी आक्रामक था।