समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21दिसंबर।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा. सीरीज पहले ही मेजबान कीवी टीम अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश इस टी20 को जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ टेस्ट सीरीज में जाने की होगी।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम T20 मैच मंगलवार (22 दिसंबर 2020) मैक्लीन पार्क, नेपियर में भारतीय समयानुसार सुबह 11 : 30 बजे से खेला जाएगा।