साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एम्स में हुई भर्ती, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19दिसंबर।
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सांस लेने में परेशानी के कारण एम्स में भर्ती की गई हैं। बता दें कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एम्स के प्राइवेट वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के अलावा ब्लड प्रेशर की भी परेशानी है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल – सीहोर लोकसभा क्षेत्र की सांसद हैं। वो साल 2008 में मालेगाँव में हुए बम विस्फोंटों में नाम सामने आने के बाद सुर्खियों में आ गई थी, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था। विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा मकोका धारा के तहत आरोप छोड़ने के बाद उन्हे जमानत दे दी गई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.