समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 15 दिसंबर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक रोडम नरसिम्हा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, “जाने-माने अंतरिक्ष वैज्ञानिक रोडम नरसिम्हा का निधन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जगत की बहुत बड़ी क्षति है।”
उन्होंने आगे कहा, “फ्ल्यूड डायनामिक्स के क्षेत्र में हस्ताक्षर माने जाने वाले नरसिम्हा पद्म विभूषण एवं कई अनेक पुरस्कारों और सम्मान से नवाजा गया था। उनके परिजनों एवं सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदना।”