कनार्टक विधानसभा में कांग्रेसियों ने पार की हदें, डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से घसीटा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु , 15 दिसंबर

कर्नाटक विधान परिषद में हुए हंगामे की तस्वीरों ने आज जनप्रतिनिधयों को वो सच्चाई जनता के सामने ला दी है जिसे देखकर खुद जनता सोचने को मजबूर हो गई कि हमने काैन-से जनप्रतिनिधियों को वोट देकर चुना है। विधान परिषद में आज एक बिल पर बहस के दौरान कांग्रेसी एमएलसी ने मर्यादा लांघ दी। इस दाैरान डिप्टी चेयरमैन के साथ न सिर्फ धक्कामुक्की की गई बल्कि उन्हें कुर्सी से खींचकर हटा दिया गया। कांग्रेस एमएलसी को डिप्टी चेयरमैन का हाथ पकड़कर घसीटते हुए और कुर्सी को हटाते हुए देखा गया। विधानपरिषद में कांग्रेस के नेता एसआर पाटिल ने कहा कि कैसे डिप्टी चेयरमैन आ सकते हैं और सदन को चला सकते हैं। यह कानूनी तौर पर सही नहीं है और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। इसके बाद कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा करते हुए डिप्टी चेयरमैन अश्वथनारायण को चेयर से हटा दिया। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के सदस्यों में जमकर नोकझोक हुई।

कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने बुधवार को राज्य विधानसभा में गोहत्या विरोध बिल पास करा लिया। कर्नाटक गोहत्या रोकथाम और मवेशी संरक्षण विधेयक 2020 के नाम से पारित हुए बिल में राज्य में गायों की हत्या के साथ ही भैंस की तस्करी, और अत्याचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसी बिल पर आज विधान परिषद में चर्चा होनी थी। अचानक सदन में हंगामा होने लगा और कांग्रेस एमएलसी ने जबरदस्ती विधान परिषद के अध्यक्ष को कुर्सी से उतार दिया गया। इस मामले में कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने सफाई में कहा कि जब सदन नहीं चल रहा था उस समय बीजेपी और जेडीएस ने अवैधानिक तरीकों से अध्‍यक्ष को कुर्सी पर बैठाया।

भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी लेहर सिंह सिरोया ने इस घटना की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘कुछ MLC ने विधान परिषद के उपाध्यक्ष को जबरन कुर्सी से हटाकर गुंडों की तरह व्यवहार किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। हमने अपने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्या सोच होगी।’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.