समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 14 दिसंबर
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ने पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिये उङ्क्षपदर कौर आहलुवालिया को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने महापौर के अलावा निगम के 20 वार्डों के लिये पार्षद उम्मीदवारों पर भी अंतिम मुहर लगाई है। पार्षद उम्मीदवार कुलजीत कौर वड़ैच- वार्ड एक, अमनदत्त शर्मा- दो, भावना गुप्ता -तीन, प्रियंका- चार, नरेश कुमार रावल- पांच, पंकज -छह, ऊषा रानी- सात, रविकांत स्वामी -आठ, ओम शुक्ला- नौ, गुरमेल कौर -दस, शरणजीत कौर-11, सुनीता देवी-12, नवीन बंसल-13, योगेन्द्र क्वात्रा-14, गौतम प्रसाद- 15, दयाल ङ्क्षसह-16, अक्षयदीप चौधरी-17, संदीप ङ्क्षसह-18, रितु रानी-19 और सलीम खान- 20 हैं।