14 दिसंबर को इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण लग रहा है। यह ग्रहण खंडग्रास होगा। हालांकि भारत में यह सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा लेकिन ज्योतिषविदों के अनुसार इस दौरान बरतनी चाहिए है। यह सूर्यग्रहण करीब 5 घंटे तक लगेगा।
साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लगेगा। ग्रहण काल में सूर्य आंशिक रूप से ढका हुआ रहेगा। इस कारण इसे खंडग्रास सूर्यग्रहण माना जाएगा। करीब पांच घंटे तक के लिए लगने वाला खंडग्रास सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार शाम 7.04 बजे से आरंभ होगा जो कि मध्य रात्रि 12.23 तक रहेगा।
ग्रहण का असर प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, दक्षिणी अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका, अटलांटिक और अंटार्कटिका में पड़ेगा। हालांकि, भारत में सूर्य ग्रहण का असर पड़े या न पड़े, ग्रहण काल में भोजन करना और सोना स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। ज्योतिष के अनुसार ग्रहण काल में ईश्वर की प्रार्थना करना चाहिए।
ग्रहण काल का सूर्य देखने से आंखों की रोशनी पर असर पड़ सकता है। इस कारण नंगी आंखों से ग्रहण काल में सूर्य की ओर न देखें। संभव हो तो खिड़की बंद कर दें ताकि सूर्य की हानिकारक किरण घर में प्रवेश न कर सके।