त्रिपुरा में ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ भाजपा नेता सुदीप राय बर्मन के नेतृत्व में विशाल रैली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
अगरतला.11 दिसम्बर।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे० पी० नड्डा जी पर वेस्ट बेंगॉल में रोड शो में टीएमसी के गुंडों द्वारा जो जानलेवा हमला हुआ है उसके विरोध में त्रिपुरा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा विधायक श्री सुदीप राय बर्मन के नेतृत्व में अगरतला में एक विशाल विरोध रैली का आह्वान किया गया।

जिसमें हज़ारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और इस घटना पर रोष जताया। श्री बर्मन ने कहा की ये लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है और ममता बनर्जी को देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।

हिंसा के सहारे ममता बनर्जी भाजपा को ना डरा सकती है और ना ही हरा सकती है।

 

 

ममता के गुंडों को वहाँ की जनता आनेवाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से सबक़ सिखाएगी।
त्रिपुरा प्रदेश में आज ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ भारी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराया। आज ममता के गुंडों द्वारा किसी भी हिंसा का विरोध की त्रिपुरा में शुरुआत हो गई है।
इस कार्यक्रम में कई स्थानीय विधायकों ने भी शिरकत की।

सभी कार्यकर्ताओं ने सुदीप राय के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी ,जेपी माद्दा व अमित शाह .विनोद सोनकर के ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे ..सबने ममता भगाओ -देश बचाओ का नारा भी लगाया ..
सबने भाजपा ज़िंदाबाद .ममता बनर्जी .टीएमसी मुर्दाबाद के नारे में लगाए

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.