समग्र समाचार सेवा
कोलकाता,10 दिसंबर।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। घटना बुधवार रात की है। दरअसल बुधवार को ही जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। उन्होंने भवानीपुर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में बुधवार बैठक की थी उसके बाद आज यानी कि गुरुवार को उनका सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में कार्यक्रम है। वहीं, टीएमसी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
गौरतलब है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में राज्य में चुनावी हलचल बढ़ गई है। भाजपा अध्यक्ष आज डायमंड हार्बर में रैली को संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि डायमंड हार्बर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है।
ममता बनर्जी और टीएमएसी पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि अन्य दलों के लिए परिवार ही पार्टी है, टीएमसी भी इससे अलग नहीं है, वो भी परिवार की पार्टी बन गई है। लेकिन भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है।
उन्होंने कहा, रवींद्रनाथ जी ने जिस तरह से देश को दृष्टि दी वो सभी जानते हैं, लेकिन आज बंगाल में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। कल राजस्थान में बीडीसी जिला परिषद के चुनाव हुए। किसानों ने एक तरफा फैसला भाजपा के पक्ष में दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल की जनता भाजपा के साथ है, मोदी जी के साथ है। बंगाल में अब अंतिम छलांग लगानी बाकी है और वो अब हम लोग आपके आशीर्वाद से 2021 में यह छलांग लगाएंगे और यहां ममता जी की सरकार को उखाड़ देंगे और भाजपा सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा, बंगाल में भाजपा ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है। 9 साल पहले बंगाल में हमारा वोट प्रतिशत 4 फीसदी था। 2014 में हमारी सीटें 2 हो गई और हमारा वोट प्रतिशत 18 फीसदी पर पहुंचा। 2019 में हमारी सीटें 18 हुई और हमारा वोट प्रतिशत 40 फीसदी पर पहुंचा। 2021 के चुनाव में भाजपा 200 सीट से विजयी होगी।