समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 दिसंबर।
त्रिपुरा में भाजपा सरकार में सबकुछ घालमेल प्रतीत हो रहा है। राज्य के पार्टी प्रभारी वीके सोनकर के त्रिपुरा दौरे के बाद से हीं सीएम बिप्लव देव तनावपूर्ण नजर आ रहे है। जी हां सीएम बिप्लव देव ने ऐलान कर कहा है कि वे 13 दिसंबर को विवेकानंद मैदान जाएंगे और त्रिपुरा के लोगों से पूछेंगे कि उन्हें मुख्यमंत्री रहना चाहिए कि नहीं। उन्होंने कहा कि अगर जनता मेरा समर्थन नहीं करती है, तो मैं पार्टी आलाकमान को इस बारे में सूचित करूंगा। सीएम बिप्लव देव ने त्रिपुरा के लोगों से भी 13 दिसंबर विवेकानंद मैदान पहुंचने का आग्रह किया।
बता दें कि विनोद सोनकर के दौरे के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अगरतला में पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने बिप्लव हटाओ, बीजेपी बचाओ जैसे नारे लगाए थे जिसके बाद नाराज सीएम ने यह ऐलान किया है।