किसानों के समर्थन में आए बॉक्सर विजेंदर की सरकार को धमकी, बोले- मांगें न मानी तो लौटा दूंगा खेल रत्न अवॉर्ड

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,6 दिसंबर

 नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 11वें दिन में प्रवेश कर गया है। दिल्ली-हरियाणा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर हजारों किसानों की भीड़ पिछले 10 दिनों से डटी है।  इसी बीच बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है।

खबर के मुताबिक किसानों के समर्थन में विजेंदर सिंह सिंधु बाॉर्डर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कहा कि यदि किसान की मांग सरकार नहीं मांगती है और खेती से जुड़े काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वे अपना राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड वापस कर देंगे। बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है।

किसानों का प्रदर्शन गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर पर भी जारी है। किसानों और सरकार के बीच 5 राउंड की बात हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है। अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इसी के साथ सबकी निगाहें अब 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली किसानों पर बातचीत पर टिकी है।

वहीं कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने किसानों की मांगों के समर्थन में 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है। कांग्रेस ने कहा है कि किसानों के हित में पार्टी इस बंद का पूरा समर्थन करेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.